Follow us on Facebook

This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Tuesday 24 November 2015

बने दूल्हा मयूर , दुल्हन बानी दिशा वाकाणी ,शादी के बंधन में बंदी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी (दिशा वाकाणी )/ www.tazakhabar-aajki.blogspot.com

                                     दया भाभी का विवाह 





*  तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी (दिशा  वाकाणी )अब शादी के बंधन में बंद गई हे
24 नवंबर 2015 को सुबह 11 बजे उनकी शादी मुंबई बेस्ड गुजराती बिजनेसमैन मयूर से हुई
दूल्हा बने मयूर बरात लेकर दिशा के द्वार पर पहुंचे और दिशा की बड़ी बहन खुशाली और बाकी फैमिली मेंबर्स ने उनका स्वागत किया। शादी के दौरान सिर्फ दिशा और मयूर के फैमिली मेबर्स और रिश्तेदार ही मौजूद रहे।
बता दें कि दिशा वाकाणी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी के किरदार से इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि आज लोग उन्हें उनके असली नाम की जगह ऑनस्क्रीन नाम से ही ज्यादा जानते हैं।






दिन में दो बार डूबता है अरब सागर में बना यह शिव मंदिर, / www.tazakhabar-aajki.blogspot.com

दिन में दो बार डूबता है अरब सागर में बना यह शिव मंदिर, 



                                        ज्वारभाटा   उठने के पहले       ज्वारभाटा  उठने के बाद                                                

                                       




बडोदरा (गुजरात) हिंदू धर्म में तैतीस करोड़ देवी-देवताओं का उल्लेख है, जिसमें सबसे ज्यादा आराधना देवों के देव महादेव की ही होती है। इसी क्रम में हम बात कर रहे हैं गुजरात में स्थित एक अनोखे मंदिर की। यूं तो भारत में भगवान शिव के हजारों मंदिर हैं। लेकिन, गुजरात में वडोदरा से 85 किमी दूर स्थित जंबूसर तहसील के कावी-कंबोई गांव का यह मंदिर अलग ही विशेषता रखता है।

दिन में दो बार चला जाता है अरब सागर की गोद में:
स्तंभेश्वर नाम का यह मंदिर दिन में दो बार सुबह और शाम को पल भर के लिए ओझल हो जाता है और कुछ देर बाद अपने उसी जगह वापिस भी जाता है। ऐसा ज्वारभाटा उठने के कारण होता है। इसके चलते आप मंदिर के शिवलिंग के दर्शन तभी कर सकते हैं, जब समुद्र में ज्वार कम हो। क्योंकि ज्वार के समय शिवलिंग पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है और मंदिर तक कोई नहीं पहुंच सकता। यह प्रक्रिया सदियों से चली आ रही है। मंदिर अरब सागर के मध्य कैम्बे तट पर स्थित है। इस तीर्थ का उल्लेख ‘श्री महाशिवपुराण’ में रुद्र संहिता भाग-2, अध्याय 11, पेज नं. 358 में मिलता है।
इस मंदिर की खोज लगभग 150 साल पहले हुई। मंदिर में स्थित शिवलिंग का आकार 4 फुट ऊंचा और दो फुट के व्यास वाला है। इस प्राचीन मंदिर के पीछे अरब सागर का सुंदर नजारा नजर आता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खासतौर से परचे बांटे जाते हैं, जिसमें ज्वार-भाटा आने का समय लिखा होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मान्यता:
राक्षक ताड़कासुर ने अपनी कठोर तपस्या से भगवान  शिव को प्रसन्न कर था। जब शिव जी उसके सामने प्रकट हुए तो उसने शिव से वरदान मांगा कि मेरी मृत्यु  सिर्फ आपके  पुत्र के हाथो से हो और वह छह दिन की आयु का। शिव ने उसे यह वरदान दे दिया था। वरदान मिलते ही ताड़कासुर ने हाहाकार मचा दिया। देवताओं और ऋषि-मुनियों को आतंकित कर दिया। अंतत: देवता महादेव की शरण में पहुंचे। शिव-शक्ति से श्वेत पर्वत के कुंड में उत्पन्न हुए कार्तिकेय के 6 मस्तिष्क, चार आंख, बारह हाथ थे। कार्तिकेय ने ही मात्र 6 दिन की आयु में ताड़कासुर का वध किया।
जब कार्तिकेय को पता चला कि ताड़कासुर भगवान शंकर का भक्त था। तो वे काफी व्यथित हुए। फिर भगवान विष्णु ने कार्तिकेय से कहा कि वे वधस्थल पर शिवालय बनवा दें। इससे उनका मन शांत होगा। भगवान कार्तिकेय ने ऐसा ही किया। फिर सभी देवताओं ने मिलकर महिसागर संगम तीर्थ पर विश्वनंदक स्तंभ की स्थापना की, जिसे आज स्तंभेश्वर तीर्थ के नाम से जाना जाता है।



Monday 23 November 2015

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल रीवा में एडमिशन के लिए लास्ट डेट घोषित कर दी गई हे! सही जानकारी पड़ने के लिए क्लिक करे / www.tazakhabar-aajki.blogspot.com

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल रीवा   में एडमिशन के लिए लास्ट डेट घोषित कर दी गई हे!



नोट- अन्य समाचार पत्र  में गलत जानकारी छापी  गई हे वेबसाइट का सही विवरण नीचे  दिया गया हे 



अखिल भारतीय सैनिक स्कूल रीवा में सत्र 2016-17 में   6 वी तथा 9वीं में एडमिशन के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक कर सकेंगे । एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2016 को होगा। स्कूल की जानकारी के लिए वेबसाइट  www.sainikschoolrewa.ac.in पर सर्च कर सकते हैं। कक्षा 6वीं के लिए जन्मतिथि 2 जुलाई 2005 से 1 जुलाई 2006 के बीच होना चाहिए तथा कक्षा 9वीं के लिए जन्म तिथि 2 जुलाई 2002 से 1 जुलाई 2003 के मध्य होना चाहिये !

और अधिक जानकारी के लिए - Phone - 07662-257109, 257113

Fax - 07662 - 254803

 email - info@sainikschoolrewa.ac.in   

Web site - www.sainikschoolrewa.ac.in



Sunday 22 November 2015

आज का दिन इतिहास में,/भारत में पहली बार राष्टमंडल सिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया / www.tazakhabar-aajki.blogspot.com

                       आज का दिन इतिहास में, 

     * भारत में पहली बार राष्टमंडल सिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया 


23 नवम्बर  1983 को देश में पहली बार  नई दिल्ली  में राष्ट्रमंडल सिखर सम्मलेन हुआ था 

इसकी अध्यक्षता भारत की तत्कालीन तथा तीसरी  प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया 

यह सम्मलेन 29 नवंबर तक चला समापन गोवा में हुआ इस सम्मलेन में 3  प्रमुख मुद्दो पर चर्चा हुई
*1 अमेरिका  द्वारा ग्रेनाड पर हमला
*2 दक्षिण अफ्रीका और क्यूबा की  सेना द्वारा नामीबिया पर कब्ज़ा करना
*3 अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ के बीच परमाणु प्रतिस्पर्धा 




विशेष - सिखर सम्मलेन का आयोजन 2  वर्ष  में 1 बार किया  जाता हे !

                इस वर्ष  इसका आयोजन 27  से 29 नवंबर तक माल्टा में किया जायेगा 


आज का दिन इतिहास में /एक हत्याकांड जिसने बदल दी दुनिया22 नवंबर 1963 / www.tazakhabar-aajki.blogspot.com

                                            आज का दिन इतिहास में

                  एक हत्याकांड जिसने बदल दी दुनिया 22 नवंबर 1963 


  22 नवंबर 1963   को अमेरिका  के राष्ट्रपति  जॉन फ  केनेड्डी की हत्या हुई जो की                                               अमेरिका के 35 वे राष्ट्रपति थे 
                                    
                   राष्ट्रपति  American lieutenant and politician पार्टी से  नाता रखते थे 
     


                              यह वो  चेहरे जो राष्ट्रपति की हत्या के दोषी पाये गए 








  

  *     भारत का इतिहास 

22 नवंबर 1997  को डायना  हेडेन  ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता



अपने समाचार हमे भेजे  
 dharmendra55315@gmail.com पर 

Friday 20 November 2015

आज का दिन इतिहास में,21 नवम्बर 1947 को स्वतंत्र भारत का पहला टिकिट जारी किया गाया / www.tazakhabar-aajki.blogspot.com


आज का दिन इतिहास में 


 

21 नवम्बर  1947 को स्वतंत्र भारत का पहला टिकिट जारी किया गाया था
इस टिकिट में  सबसे  ऊपर जय  हिन्द लिखा था ,  तिरंगा  झंडा बना था एवं  आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947
लिखी थी , इसका   दाम  3 था

 इसके साथ अशोक   चिन्ह  बाला डगलस डीसी-4
एयरक्राप्ट बाला डाक टिकिट  जारी किया था 



-विशेष -

आजादी के बाद भारत  में महात्मा गांधी प्रथम व्यक्ति थे जिन पर डाक टिकिट  जारी  हुआ ! 

तथा भारत में सबसे अधिक उन्ही पर टिकिट जारी हुए हे 


हिंदुस्तान की दुल्हन ,पाकिस्तान का दूल्हा और लाइव देखी गई शादी / www.tazakhabar-aajki.blogspot.com

हिंदुस्तान की दुल्हन ,पाकिस्तान का दूल्हा और लाइव देखी गई शादी .




बूंदी। आखिर गुरुवार रात 9 बजे पाकिस्तान के कराची से आए दूल्हे दानिश का बूंदी की सलमा से निकाह हो गया। निकाह की रस्म अदा होते ही सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। निकाह की रस्म मौलाना गुलामे गौस ने अदा कराई। इस शादी में दूल्हे के कई रिश्तेदार बूंदी नहीं आ पाए थे, लेकिन उन्होंने वेब के जरिए निकाह का सीधा टेलीकास्ट लैपटॉप के माध्यम से सीधे पाकिस्तान हो रहा था।

हाईटेक तकनीक का फायदा यह रहा कि जो यहां नहीं आ पाए थे वे भी वहां बैठे ही शादी की सारी रस्मों से सीधे रूबरू हो सके। इससे पहले बह्मपुरी स्थित नुरूद्दीन एडवोकेट के आवास से बारात बाजे-गाजे के साथ विवाह स्थल के लिए रवाना हुई। रंगीन आतिशी धमाकों के साथ बारात जैतसागर रोड स्थित अरावली रिजॉर्ट पहुंची तो वहां पर दुल्हन पक्ष ने बारातियों पर पुष्पवर्षा कर फूलमालाओं से स्वागत किया। दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में रिश्तेदार होने से दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे का दिली स्वागत किया। दुल्हन के भाई कासिब ने बताया कि रात को ही दुल्हन को विदा करने की रस्म अदा होगी।

उल्लेखनीय है कि सरहद पार पाकिस्तान से 15 नवंबर को दानिश मेहमूद परिजनों के साथ बूंदी पहुंच गए थे और तब से अपने मामा एडवोकेट नुरूद्दीन के आवास पर ठहरे हुए थे। इससे पहले बुधवार रात उनकी मेहंदी की रस्म अदा हुई थी।


अगर आपके पास हे कोई समाचार तो आप हमे भेजे 

dharmendra55315@gmail.com पर 


Thursday 19 November 2015

आज का दिन इतिहास में / 20 नवम्बर 1985 /विंडोज का पहला वर्जन सिस्टम 1.01 या विंडोज-1 /www.tazakhabar-aajki.blogspot.com



आज का दिन इतिहास में  

                                        20 नवम्बर 1985  * 30 साल पहले ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज  का पहला वर्जन  सिस्टम 1.01 या विंडोज-1  दुनिया के सामने आया 







माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़, माइक्रोसॉफ़्ट द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर प्रचालन तन्त्र (सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम) और ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस की एक श्रृंखला है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ ने ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में बढ़ती रुचि (GUIs) को देखते हुए नवंबर 1985 में एमएस-DOS में जोड़ने के लिए एक ऑपरेटिंग पर्यावरण पेश किया था। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़, आते ही दुनिया के निजी कंप्यूटर बाजार पर हावी हो गया और इसने इससे पहले बाजार मे आये मैक-ओएस को बहुत पीछे छोड़ दिया। 2004 के IDC दिशा सम्मेलन में, यह बात सामने आयी कि ग्राहक ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार का लगभग 90% विंडोज़ के पास था। विंडोज़ का सबसे हाल के ग्राहक संस्करण विंडोज़ 7 है और सबसे हाल का सर्वर संस्करण विंडोज़ सर्वर 2008 R2 है।बिल गेट्स ने विंडोज़ के विकास मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब वह माइक्रोसॉफ्ट के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

विंडोज़ का शाब्दिक अर्थ होता है खिड़कियाँ। विंडोज़ एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडोज़ का उपयोग लगभग सभी व्यक्तिगत कम्प्यूटरों में होता है। इसका विकास माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने किया है।

7वां पे कमीशनः 23.5% तक सैलरी और 24% बढ़ सकती है पेंशन / www.tazakhabar-aajki.blogspot.com



नई दिल्ली. सातवें वेतन आयोग (सेवंथ पे कमीशन) ने गुरुवार शाम वित्तमंत्री अरुण जेटली को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। सिफारिशें लागू होने के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 7 हजार से बढ़कर 18 हजार हो जाएगा। वेतन में सालाना 3% इंक्रीमेंट की भी सिफारिश की गई है। दूसरी ओर, पेंशन में औसतन 24% की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। बताया जा रहा है कि कमीशन केंद्रीय सरकार के एम्पलॉइज की सैलरी 23.5% बढ़ाने की सिफारिश की है। बेसिक पे 16% बढ़ाने की बात भी कही गई है। अगर ये सिफारिश लागू की गई तो किसी भी सरकारी कर्मचारी की कम से कम सैलरी हर महीने 18 हजार रुपए हो जाएगी। पेंशन में 24 पर्सेंट बढ़ोतरी की भी सिफारिश की गई है। इन सिफारिशों का 48 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा। सरकार पर इस बढ़ोतरी से 1.2 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया- सरकार अब इम्प्लीमेंटेशन पैनल बनाएगी, जो सिफारिशों का विश्लेषण करेगी। संभवत: 1 जनवरी से सातवां वेतन आयोग लागू हो जाएगा। आमतौर पर राज्यों द्वारा भी कुछ संशोधनों के साथ इन्हें अपनाया जाता है। आयोग ने असैन्य कर्मचारियों के लिए भी ‘वन रैंक - वन पेंशन’ की व्यवस्था लागू करने की सिफारिश की है। दूसरी ओर, सीबीआई निदेशक का वेतन मौजूदा 80,000 रुपए से बढ़ाकर से 90,000 रुपए करने की मांग को खारिज कर दिया है। आयोग की सिफारिशें जस की तस लागू करने पर सरकारी खजाने पर 1.02 लाख करोड़ रुपए का सालाना बोझ आएगा, जिसमें 28,450 करोड़ रुपए से अधिक का बोझ रेलवे बजट और बाकी 73,650 करोड़ रुपए आम बजट पर जाएगा। 70 साल में सबसे कम बढ़ोतरी : मूल वेतन में 14.27 % की बढ़ोतरी पिछले 70 साल में सबसे कम है। छठे वेतन आयोग ने 20% की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने 2008 में लागू करते समय दोगुना कर दिया था।
सीधी बात- हम चाहते हैं कर्मचारी भी अच्छी लाइफ जिएं- जस्टिस एके माथुर
सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद आयोग के प्रमुख जस्टिस एके माथुर से संतोष ठाकुर की बातचीत...
न्यूनतम वेतन में इजाफे के पीछे आधार क्या था?
महंगाई के मद्देनजर लाइफ स्टाइल को ध्यान में रखा है। ऐसी सैलरी का प्रस्ताव किया जिससे कर्मचारी ईमानदारी से काम करें। ये भी सिफारिश है कि 20 साल परफाॅर्म नहीं करने वाले का इंक्रीमेंट रोक दें।
20 साल का समय देने के पीछे क्या मकसद?
दो वजहें हैं। पहली- जब भी कोई नौकरी ज्वाइन करता है तो कुछ साल प्रोबेशन पर रहता है। उसीके बाद वास्तविक जिम्मेदारी शुरू होती है। दूसरी- उसे परफॉर्मेंस दिखाने का पर्याप्त समय मिले, ताकि वह कोई बहाने न बना सके।
ग्रेड, पे बैंड खत्म और एचआरए क्यों घटाया?
ताकि एक ही बैंड में रहने वाले लोगों के बीच असमान सैलरी-भत्ते खत्म हों। हाउस रेंट इसलिए घटाया क्योंकि पहले यह 30% था, जो 7 हजार की सैलरी पर काउंट होता था। जब न्यूनतम सैलरी 18000 होगी तो उस लिहाज से हमने इसे 24% करने को कहा है।
सभी को वन रैंक, वन पेंशन का सुझाव क्यों?
जो व्यक्ति आज रिटायर हो रहा है और जो दस साल पहले हुआ हो, उनकी पेंशन समान होनी चाहिए। आखिर दोनों के लिए महंगाई तो एक जैसी ही है ना।
सिफारिशों से जो बोझ बढ़ेगा, उसकी भरपाई कैसे होगी? 
हमने केंद्र की बैलेंस शीट को देखते हुए ही सिफारिशें की हैं। नफा-नुकसान का पूरा आकलन किया है। सिफारिशों पर अमल से सरकार पर एक लाख 2 हजार करोड़ रुपए का बोझ आएगा। लेकिन हमने जो विश्लेषण किया है, उसके मुताबिक सरकार के पास कई विकल्प हैं, जिनसे बोझ से बचा जा सकेगा।

आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसरों को भी बड़ा फायदा पहुंचाया? 
हमारे विश्लेषण के मुताबिक मिडिल लेवल के कर्मचारी को तो निजी कर्मचारी से ज्यादा वेतन-भत्ता मिलता है, पर वरिष्ठ अफसरों की तनख्वाह निजी कर्मचारी से कम ही होती है। ऐसे में सीनियर लेवल के अफसर निजी क्षेत्रों में चले जाते हैं। इसे रोकने के लिए ही सिफारिश की गई है। इसीलिए कैबिनेट सचिव की सैलरी को ढाई लाख रुपए करने का प्रस्ताव दिया है। जहां तक आईपीएस और फॉरेस्ट सर्विस की बात है तो उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दो साल अतिरिक्त इंतजार करना पड़ता था। हमने कहा है कि यह खत्म किया जाए। जिसने भी राज्य में 17 साल की सेवा की है उसे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए उपयुक्त माना जाए। यह उनका अब तक नहीं मिला हक देने जैसा है।
क्या राज्य अपने कर्मचारियों पर ये सिफारिशें लागू करेंगी? 
हमने राज्यों के बारे में नहीं सोचा। राज्य इसे मानने या न मानने को स्वतंत्र हैं। 6ठे आयोग की सिफारिशों को भी कई राज्यों ने नहीं माना था।
मेडिकल अलाउंस क्यों हटाया? 
हमने सिफारिश की है कि वो मेडिकल अलाउंस से हटे। इसके बजाय सभी कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस लेने को प्रेरित करे। वेतन अच्छा-खासा बढ़ रहा है, तो स्वास्थ्य और भविष्य के लिए उन्हें इतना तो करना चाहिए। सरकार के बजाय इसका भार कर्मचारी खुद उठाएं। जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक सरकार सीजीएचएस सेवा को विस्तार दे।

7th पे कमीशन सिफारिशों की खास बातें

- सभी को एक जैसी पेंशन दिए जाने की सिफारिश की गई है।
- भत्तों में 67 पर्सेंट बढ़ोत्तरी की सिफारिश।
- सैलरी में हर साल 3 पर्सेंट बढ़ोत्तरी की सिफारिश।
- सरकार पर पड़ेगा 1 लाख 2 हजार करोड़ का भार।
- ग्रैच्युटी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जाए।
- GDP का 0.6 पर्सेंट बोझ पड़ेगा।
-पैरामिलिट्री फोर्स के जवान या अफसर की ड्यूटी के दौरान किसी वारदात में मौत होने पर उसे शहीद का दर्जा दिया जाएगा। 
-वन रैंक वन पेंशन सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू किया जाएगा। इसके दायरे में 10 साल पहले रिटायर हुए कर्मचारी भी आएंगे।
-एक सैलरी, एक पोस्ट का नियम लागू किया जा सकता है।
-ग्रेड पे को खत्म किया जा सकता है।
-सरकारी कर्मचारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लागू की जा सकती है।
-सिफारिशों का फायदा, ऑटोनॉमस बॉडीज, यूनिवर्सिटीज और पीएसयू के कर्मचारियों को भी मिलेगा।
-कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सिफारिशों को लागू करने में लगेंगे चार महीने।
-52 भत्तों को खत्म करने का सुझाव।
-सेंट्रल सर्विसेज में बराबरी की सिफारिश।
-सिफारिशें लागू हुईं तो यूनियन बजट पर 73650 करोड़ और रेल बजट पर 28450 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
-आईएएस के बराबर ग्रुप ए के अफसरों को मिलेगी सैलरी।
क्या कहते हैं EXPERTS?
7th पे कमीशन की सिफारिशें लागू होने से आम बजट पर भयानक बोझ पड़ेगा और उससे महंगाई बेतहाशा बढ़ेगी। -संतोष महरोत्रा , पूर्व निदेशक, योजना आयोग
वेतन आयोग की सिफारिशें अर्थव्यवस्था के लिए डिमांड बूस्टर्स का काम करेगी। इससे अर्थव्यवस्था को 1 लाख 51 हजार करोड़ का बूस्टअप मिलने वाला है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में डिमांड बढ़ेगी। - डीके पंत, अर्थशास्त्री



 यह खबर  दैनिक भास्कर की वेबसाइट 
 www.dainikbhaskar.com पर उपलब्ध हे 

फ्रांस ने आधिकारिक तौर पर 13 नवंबर के पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड माने जा रहे अब्देलहमीद अबाउद के मारे जाने की पुष्टि की है. पेरिस के सरकारी वकील ने बताया है कि सॉं देनी के पुलिसिया छापे में अबाउद मारा गया.

मारा गया पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड
फ्रांस ने आधिकारिक तौर पर 13 नवंबर के पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड माने जा रहे अब्देलहमीद अबाउद के मारे जाने की पुष्टि की है. पेरिस के सरकारी वकील ने बताया है कि सॉं देनी के पुलिसिया छापे में अबाउद मारा गया.

फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपनगरीय इलाके सॉं देनी में बुधवार सुबह करीब 6 घंटे तक चले पुलिस अभियान में दो जिहादियों के मारे जाने और सात की गिरफ्तारी की सूचना मिली थी. एक अपार्टमेंट में पुलिस का छापा पड़ने पर वहां मौजूद एक महिला ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था. लंबी जांच के बाद यह बात साबित हुई कि अपार्टमेंट में मारे गए लोगों में पेरिस हमलों का रिंगलीडर अबाउद भी था. 13 नवंबर को पेरिस में योजनाबद्ध और श्रृंखलाबद्ध तरीके से हुए आईएस के हमलों में 129 लोग मारे गए और 400 से भी अधिक घायल हुए थे. 28 साल के बेल्जियन अबाउद के अलावा आत्मघाती विस्फोट करने वाली महिला की पहचान उसकी रिश्तेदार हसना एत्बुलासेन के रूप में हुई है.

Thish news coverd from DW
For more info visit
Www.dw.com

विराट की फैन है ये स्टार, एक ही पारी में जड़ चुकी है 16 छक्के-25 चौके





खेल डेस्क. इंडियन टेस्ट कैप्टन विराट कोहली के फैन आम लोग ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटर्स भी हैं। विराट की फैन लिस्ट में ऐसा ही एक नाम है साउथ अफ्रीका की वुमन क्रिकेटर मिगनॉन डू प्रेज का। हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस वक्त चल रही टेस्ट सीरीज में भी ऐसे कई अफ्रीकी क्रिकेटर्स हैं जो विराट की बैटिंग स्टाइल के फैन हैं। इसमें अमला और डिविलियर्स जैसे नाम शामिल हैं।

विराट को सचिन के बाद भारत की रन मशीन कहा जाता है। विराट की तरह 26 साल की मिगनॉन भी अपने देश की स्टार प्लेयर और रन मशीन हैं। पिछले साल 16 से 19 नवंबर तक चले भारत-साउथ अफ्रीका वुमन टेस्ट मैच में मिगनॉन ने शानदार सेन्चुरी लगाई थी। हालांकि, वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकी थीं। मिगनॉन का ये पहला टेस्ट था और उन्होंने सेन्चुरी लगाई थी।

विराट की फैनः

..
मार्च, 2014 में एक मुकाबले के दौरान मिगनॉन को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था, 'मैं विराट कोहली की तरह खेलना चाहती थी। शायद मैंने वैसा ही खेला।' बता दें कि मिगनॉन टीम में विकेटकीपर के तौर पर भी खेलती हैं। इससे पहले मिगनॉन एक पारी में 16 छक्के और 25 चौके लगाने का कारनामा भी कर चुकी हैं वो भी 40 ओवर के मैच में।
12 साल की उम्र में धुन दिए थे 258 रनः
मिगनॉन पहली बार वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा में उस वक्त आई थीं, जब उन्होंने 25 नवंबर, 2002 को स्कूली क्रिकेट में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए एक ही पारी में 258 रन बना डाले थे। यह मैच गौटैंग और गौटैंग नॉर्थ के बीच जोहानिसबर्ग में खेला गया था। गौटैंग नॉर्थ की ओर से खेलते हुए 40-40 ओवर के इस मैच में मिगनॉन ने 16 छक्के और 25 चौके लगाए थे।

जल्द होने वाली है शादीः

अगले महीने मिगनॉन की शादी है। 5 नवंबर को किए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "काउंटडाउन शुरू हो चुका है। सिर्फ एक महीना बचा है जब मेरी टॉनी वैन से शादी होगी।" टॉनी कोई स्पोर्ट्स स्टार तो नहीं लेकिन क्रिकेट लवर जरूर हैं।

मिगनॉन डू प्रेज का क्रिकेट करियर

> 1 टेस्ट की दो पारियों में 119 रन, एक सेन्चुरी (102 रन)।
> 61 वनडे में 1496 रन, एक सेन्चुरी और 7 हाफ सेन्चुरी।
> 55 टी-20 में 925 रन, 5 हाफ सेन्चुरी।
> 2011 से तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तान।
> 17 साल की उम्र में जनवरी 2007 में डेब्यू किया।
> साथउ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे और टी20 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड।
> टी20 में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वुमन क्रिकेटर।
> वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर।



यह खबर दैनिक भास्कर कॉम पर प्रकाशित  अधिक जानकारी  लिए 
www.dainikbhaskar.com पर जाये 

पेरिस हमलाः हीरो बना डॉग 'डीज़ल', शहादत पर पुलिस भी दुखी



इंटरनेशनल डेस्क. पेरिस पुलिस को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में अपना 'हीरो' गंवाना पड़ा। पेरिस पुलिस के डॉग स्क्वॉड का मेंबर 'डीजल' मारा गया। बुधवार को सबसे पहले उसे ही अपार्टमेंट में भेजा गया था, जहां महिला फिदायीन ने खुद को उड़ाने से पहले डीजल पर एके-47 से फायरिंग कर दी। ब्लास्ट के साथ ही डीजल की भी मौत हो गई।

बुधवार को अपार्टमेंट में आतंकियों के फ्लैट में जब पेरिस पुलिस ने कार्रवाई की, तो सबसे पहले स्निफर डॉग 'डीज़ल' को भेजा गया। उसे देखते ही महिला आतंकी, जिसे पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देल हामिद अबाउद की पत्नी बताया जा रहा है, ने एके-47 से गोलियां बरसा दीं। इसके तुरंत बाद उसने कमर पर बंधे विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया। धमाके के साथ महिला आतंकी व 'डीज़ल' के भी परखच्चे उड़ गए। डीज़ल की शहादत पर फ्रांस पुलिस के एक अफसर ने कहा-'डीज़ल की मौत, हमारे साथी को खोने जैसा है।'

बेल्जियन शेफर्ड था डीज़ल 

डीज़ल सात साल का था और बेल्ज़ियन शेफर्ड नस्ल का था। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उसे कई पुलिस पदक भी मिल चुके थे। उसकी मौत से फ्रांस के लोग काफी दुखी हैं।

ट्विटर पर #JeSuisChien 

डीज़ल की मौत का दुख फ्रांसीसी पुलिस के अलावा आम लोगों को भी है। पेरिस पुलिस द्वारा ट्विटर पर उसकी मौत की पुष्टि के तुरंत बाद हैशटैग #JeSuisChien (I am a dog) और #RIPDiesel ट्रेंड में आ गए। कई लोगों ने ट्वीट कर अपना दुख जताया।


यह खबर दैनिक भास्करकॉम पर प्रकशित हे अधिक जानकारी के  लिए www.dainikbhaskar.com पर  जाये 

बदल गया बिहार , हो रही हे हा हा कार , हिन्दू मुश्लिम समुदाय भिंडत।


हाजीपुर. लाल-नीतिश गठबंधन की जीत के बाद से बिहार का माहौल बिगड़ने लगा है. चुनाव परिणाम आने के बाद से लेकर अब तक क़ानून-व्यवस्था से सम्बंधित कई ऐसे मामले सामने आ चुके है जो नीतिश के भाजपा के साथ रहकर कमाए गए सुशासन बाबू के खिताब पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.
आज प्रदेश के हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच बुधवार को जबदस्त टकराव हुआ. बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गयी. इस दौरान दो लोगों के मारे जाने की खबर हैं. जबकि चार अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना हैं.
वहीं, भीड़ के हत्थे चढ़े बेलसर के थाना प्रभारी अजीत कुमार की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए यहां भरती कराया गया था.
ये है मामला
मंगलवार की शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के सडक किनारे स्थित एक मकान में घुस जाने से एक 6 माह की बच्ची और उसके 65 साल के दादा राजेंद्र चौधरी की मौत से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह पिकअप वैन चालक के घर सहित चार घरों में आग लगा दी. आरोपी ड्राइवर पास के ही मस्जिद चौक का निवासी था.
ड्राइवर के बारे में सूचना मिलने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कल किसी भी तरह से मामले का शांत कराया था. लेकिन आज सुबह नौ बजे के बाद इस मामले को लेकर इलाके में एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गयी. प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद से भीड़ और बेकाबू हो गयी.
पिकअप वैन का चालक गिरफ्तार
वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कल शाम अगरपुर मोहल्ले के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसने से उसके चपेट में आकर राजेंद्र चौधरी की पोती माया कुमारी की मौत हो गयी जबकि चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गये थे.
घायल चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी देर रात्रि मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन के चालक रिजवान को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था और उक्त इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.
फायरिंग में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल
जानकारी के मुताबिक फायरिंग के दौरान करीब छह लोगों को गोली लगी. जिनमें दो बच्चों, 16 वर्ष के राकेश कुमार एवं 8 वर्ष के विकास कुमार की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक अगजनी की घटना के दौरान तीन गैस सिलेंडर के भी फटने की सूचना है. जबकि आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लगने की खबर हैं. हंगामे के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं.
आरोपी के परिवार को पुलिस ने बचाया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौधरी की मौत की खबर आज सुबह मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उन्होंने पिकअप वैन चालक सहित चार घरों में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने आगजनी से पीड़ित चालक के परिवार सहित अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
उन्होंने बताया कि बाद में उपद्रवियों ने गोलीबारी, बमबारी, पथराव करने के साथ ही पुलिस बल पर हमला बोल दिया जिसमें पटेधी बेलसर के थाना अध्यक्ष अजित कुमार गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
चार-चार लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान
मामले पर जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि लालगंज में पुलिस के आला अधिकारी तैनात है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, सरकार की ओर से इस घटना में मारे गये मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

यह समाचार makingindia  प्रकाशित हे अधिक जानकारी के लिए 
www.makingindia.co पर जाए 



मौसी से मिलकर घर जा रहे चचेरे भाइयों के फट गए सिर, मौके पर मौत



भोपाल. गैरतगंज में मौसी से मिलकर बाइक से भोपाल जा रहे दो चचेरे भाइयों की भोपाल रोड पर सहजपुर गांव के पास बस से टक्कर हो गई। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहनियां में रहने वाले 24 वर्षीय गोलू पुत्र फूलसिंह मालवीय और 26 वर्षीय राहुल पुत्र महाराज सिंह मालवीय निवासी सांकल बुधवार को गैरतगंज में रहने वाली अपनी मौसी गुटका बाई मालवीय के घर गए थे। यहां पर मौसी से मिलने के बाद दोनों बाइक से भोपाल जा रहे थे। तभी ओम सांईराम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 2877 के चालक ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के गिरने के बाद सिर फट गए। अधिक खून बहाने से दाेनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही गैरतगंज थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर मौके पर पहुंचे। सड़क पर मृत पड़े दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस बस को जब्त कर थाने ले आई।
एक साथ उठीं दोनों की अर्थी
गैरतगंज के अस्पताल कालोनी में रहने वाली मौसी स्वास्थ्यकर्मी गुटका बाई के घर पर ही दोनों युवकों के शव पीएम के बाद लाए गए। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। जब दोनों युवकों की एक साथ अर्थी उठी तो कालोनी का माहौल गमगीन हो गया। इस हादसे के बाद मृतक युवकों के परिजन भी यहां पर आ गए थे। गोलू 3 बहिनों एवं 2 भाइयों में दूसरे नंबर का था। वहीं राहुल 3 भाई और दो बहिनों में तीसरे नंबर का था। मृतक युवकों के परिजन इस घटना से अत्यधिक दुखी एवं आक्रोशित हैं। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गैरतगंज में ही किया गया। गुटका बाई के घर देर रात तक परिजन विलाप करते रहे। दोनों युवक प्राइवेट नौकरी करते थे।
हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। एक्सीडेंट होने के बाद दोनों युवक जमीन पर गिर गए। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। यदि दोनों हेलमेट पहने होते तो इनकी जान बचाई जा सकती थी। सिर फटने और अत्यधिक खून बहना उनकी मौत का कारण होना बताया जा रहा है।
दर्ज कर लिया मामला
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। साथ ही बस चालक के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। 
सुधारकर बारस्कर, टीआई, गैरतगंज थाना



यह खबर दैनिक भास्कर  वेबसाइट पर प्रकाशित हे और अधिक जानकारी के लिए 
www.dainikbhaskar.com पर जाये 

Wednesday 18 November 2015

कैश का झंझट खत्म, डेबिट-क्रेडिट कार्ड से करें गैस सिलेंडर का पेमेंट, जानिए कैसे../ www.tazakhabar-aajki.blogspot.in

ई दिल्ली. सरकार ने गैस सिलिंडर लेते वक्त कैश ऑन डिलिवरी का झंझट खत्म कर दिया है। अब आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ही पेमेंट कर सकते हैं। इंडेन


STEP-1 रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले www.mylpg.in पर लॉग इन करें। इस पेज पर दाहिनीं ओर पांच बॉक्‍स बने हैं। इन बॉक्‍स में आपको अपना 17 अंकों का LPG ID...

  STEP-2 LPG ID जानने के लिए लिंक पर क्लिक करने के बाद स्‍क्रीन पर एक अन्य विंडो खुलती है। इसमें आपको अपनी कंपनी इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस में से... 

STEP-3
अब LPG ID को दाहिनीं ओर बने बॉक्‍स में फिल कर सबमिट कर दें। एक बार फिर आपकी गैस कंपनी का वेबपेज खुल जाएगा। यहां सबसे ऊपर कस्‍टमर का नाम... 



STEP-4 डिटेल भरने के बाद आपके ई-मेल पर वेरिफिकेशन का मेल आएगा। वेरिफिकेशन के बाद आपको ईमेल पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। पहली बार लॉग इन करने पर... 






STEP-5 अगर आप सिलेंडर बुक करना चाहते हैं, तो 'बुक योर सिलिंडर' पर क्लिक करें। यहां आपको डिटेल के साथ 'बुक नाऊ' पर क्लिक करना होगा।गैस बुक करने के बाद, पेमेंट... 








यह खबर 
दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित हे अधिक जानकारी के लिए 
www.dainikbhaskar.com पर जाये