Follow us on Facebook

Wednesday, 18 November 2015

मोदी JI दुनिया के छठे पावरफुल पर्सन, लिस्ट में बिजनेसमैन से पोप तक शामिल/ TAZAKHABAR-AAJKI.BLOGSPOT.IN

नई दिल्ली. भारत के पीमए नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे साल दुनिया के पावरफुल पर्सन की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बिजनेस इनसाइडर ने दुनिया के 50 पावरफुल लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बिजनेस, पॉलिटिक्स और इंटरटेनमेंट सेक्टर के लोगों को शामिल किया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं इस लिस्ट के टॉप टेन लोगों के बारे में।
06 नरेंद्र मोदी :
दुनिया के पावरफुल पर्सन की इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी भी है। बिजनेस इनसाइडर ने पीएम मोदी को छठे नंबर पर रखा है। पिछले साल मई में पीएम बनने के बाद उन्होंने एक समान सेल्स टैक्स लागू करने इंडिया में एफडीआई को बढ़ाकर बिजनेस सेक्टर में ग्रोथ लाने की योजनाओं की घोषणा की थी। इससे पहले फोर्ब्स ने भी पीएम मोदी को दुनिया के 10 पावरफुल लोगों की लिस्ट में शामिल किया था।

समाचार दैनिक भास्कर कॉम पर प्रकाशित 
अधिक जानकारी के लिए 
WWW.DAINIKBHASKAR,COM
 पर जाये 

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment