Follow us on Facebook

Wednesday, 18 November 2015

SDM ऑफिस में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए वसूले जाते हैं रुपए |DB

गाजीपुर. यूपी की अखिलेश सरकार द्वारा किए जा रहे गुड गवर्नेंस के दावे की खुद उन्‍हीं के अधिकारी धज्जियां उड़ा रहे हैं। गाजीपुर के एसडीएम ऑफिस में खुलेआम हो रही वसूली का एक मामला सामने आया है। यहां क्‍लर्क के पद पर तैनात अधिकारी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए रुपए लेता नजर आया। बताया जा रहा है कि इस ऑफिस में कोई भी सरकारी काम बिना रिश्‍वत लिए नहीं होता है।
मामला गाजीपुर के सदर एसडीएम ऑफिस का है। यहां मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को दर्ज कराने के लिए पहुंचे लोगों से हर फॉर्म पर 10 से 20 या उससे अधिक रुपए वसूले जा रहे हैं। ऑफिस में बैठा क्‍लर्क बिना पैसे लिए किसी का फॉर्म जमा भी नहीं कर रहा। मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम ऑफिस में तैनात क्‍लर्क दिलदार खान पूरी बेबाकी के साथ रुपए वसूलता है।
मामले को लेकर जब एसडीएम सदर नेहा प्रकाश का कहना है कि उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल, वो पूरे मामले की जांच कराने की बात भी कह रही है। उन्‍होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्‍ती से कार्रवाई की जाएगी।
FROM DB

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment