Follow us on Facebook

Thursday, 19 November 2015

फ्रांस ने आधिकारिक तौर पर 13 नवंबर के पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड माने जा रहे अब्देलहमीद अबाउद के मारे जाने की पुष्टि की है. पेरिस के सरकारी वकील ने बताया है कि सॉं देनी के पुलिसिया छापे में अबाउद मारा गया.

मारा गया पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड
फ्रांस ने आधिकारिक तौर पर 13 नवंबर के पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड माने जा रहे अब्देलहमीद अबाउद के मारे जाने की पुष्टि की है. पेरिस के सरकारी वकील ने बताया है कि सॉं देनी के पुलिसिया छापे में अबाउद मारा गया.

फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपनगरीय इलाके सॉं देनी में बुधवार सुबह करीब 6 घंटे तक चले पुलिस अभियान में दो जिहादियों के मारे जाने और सात की गिरफ्तारी की सूचना मिली थी. एक अपार्टमेंट में पुलिस का छापा पड़ने पर वहां मौजूद एक महिला ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था. लंबी जांच के बाद यह बात साबित हुई कि अपार्टमेंट में मारे गए लोगों में पेरिस हमलों का रिंगलीडर अबाउद भी था. 13 नवंबर को पेरिस में योजनाबद्ध और श्रृंखलाबद्ध तरीके से हुए आईएस के हमलों में 129 लोग मारे गए और 400 से भी अधिक घायल हुए थे. 28 साल के बेल्जियन अबाउद के अलावा आत्मघाती विस्फोट करने वाली महिला की पहचान उसकी रिश्तेदार हसना एत्बुलासेन के रूप में हुई है.

Thish news coverd from DW
For more info visit
Www.dw.com

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment