Follow us on Facebook

Thursday 19 November 2015

मौसी से मिलकर घर जा रहे चचेरे भाइयों के फट गए सिर, मौके पर मौत



भोपाल. गैरतगंज में मौसी से मिलकर बाइक से भोपाल जा रहे दो चचेरे भाइयों की भोपाल रोड पर सहजपुर गांव के पास बस से टक्कर हो गई। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोहनियां में रहने वाले 24 वर्षीय गोलू पुत्र फूलसिंह मालवीय और 26 वर्षीय राहुल पुत्र महाराज सिंह मालवीय निवासी सांकल बुधवार को गैरतगंज में रहने वाली अपनी मौसी गुटका बाई मालवीय के घर गए थे। यहां पर मौसी से मिलने के बाद दोनों बाइक से भोपाल जा रहे थे। तभी ओम सांईराम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 15 पीए 2877 के चालक ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के गिरने के बाद सिर फट गए। अधिक खून बहाने से दाेनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही गैरतगंज थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर मौके पर पहुंचे। सड़क पर मृत पड़े दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस बस को जब्त कर थाने ले आई।
एक साथ उठीं दोनों की अर्थी
गैरतगंज के अस्पताल कालोनी में रहने वाली मौसी स्वास्थ्यकर्मी गुटका बाई के घर पर ही दोनों युवकों के शव पीएम के बाद लाए गए। यहीं से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। जब दोनों युवकों की एक साथ अर्थी उठी तो कालोनी का माहौल गमगीन हो गया। इस हादसे के बाद मृतक युवकों के परिजन भी यहां पर आ गए थे। गोलू 3 बहिनों एवं 2 भाइयों में दूसरे नंबर का था। वहीं राहुल 3 भाई और दो बहिनों में तीसरे नंबर का था। मृतक युवकों के परिजन इस घटना से अत्यधिक दुखी एवं आक्रोशित हैं। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गैरतगंज में ही किया गया। गुटका बाई के घर देर रात तक परिजन विलाप करते रहे। दोनों युवक प्राइवेट नौकरी करते थे।
हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। एक्सीडेंट होने के बाद दोनों युवक जमीन पर गिर गए। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। यदि दोनों हेलमेट पहने होते तो इनकी जान बचाई जा सकती थी। सिर फटने और अत्यधिक खून बहना उनकी मौत का कारण होना बताया जा रहा है।
दर्ज कर लिया मामला
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। साथ ही बस चालक के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। घटना के बाद चालक फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। 
सुधारकर बारस्कर, टीआई, गैरतगंज थाना



यह खबर दैनिक भास्कर  वेबसाइट पर प्रकाशित हे और अधिक जानकारी के लिए 
www.dainikbhaskar.com पर जाये 

1 comment:

  1. CASINO GAMES AT CASINO VILLA - Mapyro
    Free Casino 광양 출장샵 Games at CASINO VILLA. 강릉 출장마사지 Explore 1792 안성 출장마사지 slot 정읍 출장안마 machines, 18 삼척 출장마사지 table games and more at Mapyro.

    ReplyDelete